Community health officer (CHO)
- karaundamasinasdr
- Mar 4, 2025
- 2 min read
Updated: Mar 6, 2025

सेहत और खुशहाली के मेंटर : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
सेहत और खुशहाली दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। सेहतमंद इंसान गरीव होते हुए भी खुश रहता है, जबकि करोड़ों की दौलत होते हुए भी एक रोगी व्यक्ति को अपने जीवन में सच्ची खुशी नसीब नहीं होती। आम लोगों की सेहत और खुशहाली को बरकरार रखने क लिए भारत सरकार का आयुष्मान भारत कार्यक्रम एक शीर्ष प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक निश्चित आबादी पर जगह जगह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की गई है। समस्त उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स की तैनाती की गई है. इन आफिसर्स का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध कराना है।
कम्यूनिटी हेल्थ अफसर अपने क्षेत्र के मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी रोग नियंत्रण, टेली कंसल्टेंसी आदि की सुविधा भी मुहैया कराते है। इन केंद्रों पर किट बेस्ड विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जांचें भी की जाती हैं, जिनमें शुगर, बीपी, प्रेगनेंसी टेस्ट, एचआईवी टेस्ट, डेंगू, मलेरिया टेस्ट, सिफलिस टेस्ट, हेपटाइटिस बी तथा हीमोग्लोबिन टेस्ट इत्यादि की व्यवस्था प्रमुख है।
चिकित्सा क्षेत्र में सी एच ओ का पद एक सम्मानित पद है। एक जागरूक कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर अपने तैनाती क्षेत्र में आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न रोगों के सर्व सुलभ प्राथमिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण योगदान देता है। सीएचओ को इस पुनीत कार्य में ग्राम प्रधान, ए एन एम तथा आशा वर्कर्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग भी मिलता है।
सिद्धार्थनगर जनपद के सभी विकास क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पूरी तरह समर्पित भाव से आम जन मानस को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए जागरूक कर रहे हैं।

लेखिका-शारदा रावत




Comments